वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ 24 अगस्त। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा दो आई0पी0एस0 अधिकारियों, दिनेश चन्द्र दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रूल्स एवं मैनुअल्स तथा अरविन्द सेन पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी0ए0सी0 आगरा को निलम्बित कर दिया गया है।
गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार दिनेश चन्द्र दुबे के सम्बन्ध में यूपीसिडको नोडल एजेन्सी के अन्तर्गत कस्तूरबा हाॅस्टल, शिवगढ, बछरावां, रायबरेली एवं सादाबाद में बनवाने का ठेका तथा बरेली एवं कौशाम्बी में बस अड्डा एवं लखनऊ में दिव्यांगो की बिल्डिंग बनवाने के ठेके दिलाने एवं उससे होने वाले लाभ सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी।
प्रवक्ता के अनुसार अरविन्द सेन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी0ए0सी0 आगरा के सम्बन्ध में पशुपालन विभाग में कूट रचित कर ठगी किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
आई0पी0एस0 अधिकारी दिनेश चन्द्र दुबे एवं अरविन्द सेन निलम्बित