योगी सरकार- एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए मोटी रकम

योगी सरकार ने दूसरे अनुपूरक बजट में भी एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए मोटी रकम देने में कोताही नहीं की है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए यूपीडा द्वारा हुडको से लिये गए ऋण का समय से पहले भुगतान करने के लिए भी 960.94 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार अब तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 3310 करोड़ रुपये और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए 2000 करोड़ रुपये की बजटीय व्यवस्था कर चुकी है। सरकार का इरादा जहां अगस्त 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस पर यातायात शुरू करने का है, वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जल्द शिलान्यास करने की तैयारी है।