UP Assembly- 4210.85 करोड़ रुपये का दूसराअनुपूरक बजट पेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की मंगलवार को हंगामेदार शुरुआत हुई। सदन की कार्यवाही सुचारु व व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सभी दलों के नेताओं से सहयोग के आग्रह को दरकिनार कर विपक्षी नेताओं खासकर सपा के नेताओं ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। सपा के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर बेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस कारण विधान परिषद में कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी। इसी हो-हल्ला के बीच योगी सरकार ने विधानमंडल दोनों सदनों में चालू वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। दूसरे अनुपूरक बजट का आकार 4210.85 करोड़ रुपये है। आर्थिक सुस्ती के कारण राजस्व जुटाने में कठिनाई का सामना कर रही राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 4210.85 करोड़ रुपये का दूसराअनुपूरक बजट मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया। विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा में दोपहर 12.20 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और विधान परिषद में नेता सदन डॉ.दिनेश शर्मा ने यह परंपरा निभायी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी दी गई। अनुपूरक बजट के सीमित आकार के बावजूद इसमें एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के लिए खजाना खोलकर बुनियादी ढांचे के विकास को रफ्तार देने की मंशा जतायी गई है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के 13 जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए संसाधनों का इंतजाम किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पराली जलाने की समस्या से निपटने की मंशा भी दिखी है।