सम्मान व सुरक्षा सभी की पर गुंडागर्दी किसी की नहीं चलने देंगे- मुख्यमंत्री योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में हुए हत्याकांड को लेकर विधानसभा में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर संस्था की सुरक्षा व सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्घ है लेकिन हम गुंडागर्दी किसी की भी नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि बिजनौर जैसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं। न्यायपालिका की सुरक्षा की पूरी योजना तैयार है। इस पर न्यायपालिका की सहमति मिली तो अमल होगा। अगर किसी ने हत्या की है तो उसे बचने का कोई मौका नहीं मिलेगा। वहीं, महिलाओं की सुरक्षा पर योगी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि सरकार हर बेटी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्घ है। विपक्ष हाय तौबा न करे। उन्होंने कहा कि हर किसी को कानून के दायरे में अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गरीबों व सरकार की जमीन पर कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके पहले बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में हत्याकांड को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल होने के आरोप लगाए। विपक्ष के नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे जिससे सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही शुरू होने पर मुख्यमंत्री ने सदन में अपना पक्ष रखा। बता दें कि मंगलवार को बिजनौर के सीजेएम कोर्ट में कुख्यात बदमाश शाहनवाज की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। शाहनवाज बसपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान और उसके भांजे शादाब की हत्या के मामले में आरोपी था। शाहनवाज और साथी जब्बार को दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से बिजनौर सीजेएम कोर्ट पेशी पर लाई थी।


Popular posts
गांव देश पत्रिका में सामाजिक विषयों को रखने के साथ-साथ शिव शरण सिंह पत्रकारों की समस्याओं के लिए भी उनसे मिलते रहते - सूचना सलाहकार मृत्युंजय
Image
16 जनवरी से प्रथम चरण में 311 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की कार्यवाही - अमित मोहन प्रसाद
Image
विधान सभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक लकी यादव को शपथ दिलायी
Image
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Image
अखिलेश यादव ने देशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भाईदूज की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की 
Image