रोहित-राहुल के शतक से आया तूफान

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन मैच की वन-डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्ला थमाया। करो या मरो के मुकाबले में समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 38 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (140) और श्रेयस अय्यर (7) क्रीज पर मौजूद हैं। लगातार दूसरे मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए।रोहित शर्मा ने 107 गेंदों में अपना 28वां शतक तो केएल राहुल ने 102 गेंदों में अपना तीसरा शतक पूरा किया। राहुल शतक लगाने के तुरंत बाद अपना विकेट गंवा बैठे और 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम इस झटके से उबरी ही नहीं थी कि नए बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। इसके पहले चेन्नई में खेले गए एकदिवसीय में कैरेबियाई टीम ने आसानी से 288 का लक्ष्य पा लिया था। तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने का मतलब है कि एक और हार भारतीय टीम को घरेलू पिच पर सीरीज हार का कड़वा घूंट पीना।