प्याज से एक दिन में ही ऊबे लोग

वाराणसी। ऊंचे भाव के कारण ग्राहकों की नजर से उतरा उज्बेकिस्तानी प्याज का स्वाद अब लोगों को पसंद नहीं आ रहा। कुछ लोगों ने एक दिन पूर्व खरीदारी की थी, वह भी मंडी खुलते ही प्याज लौटाने पहुंच आए। आढ़तियों-ग्राहकों में वापसी को लेकर पूरे दिन किचकिच होती रही। हालांकि ग्राहक कितना प्याज वापस कर पाए इसका ब्योरा नहीं मिल सका।  पहडिय़ा मंडी में सोमवार को आठ ट्रक प्याज पहुंचा। इसके बावजूद मूल्य में मामूली अंतर ही रहा। कारोबारियों ने थोक में गुणवत्ता के आधार पर महाराष्ट्र एवं गुजरात के प्याज की 70 से 90 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक्री की। थोक में ही जिंस का मूल्य ऊंचा होने से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। 120 रुपये किलो तक बिक रहा फुटकर बाजार में सोमवार को प्याज 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिका। ग्राहकों को दाम सुनकर ही पसीना छूट रहा था। हालांकि इस महंगाई के बीच लोग जरूरत के मुताबिक खरीदारी करते नजर आए।