प्रदेश में गठित होगा राज्य शिक्षा सेवा आयोग

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शिक्षा तथा शिक्षकों का स्तर बढ़ाने को एक और मजबूत कदम बढ़ाया है। सरकार ने शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए राज्य शिक्षा सेवा आयोग के गठन को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य शिक्षा सेवा आयोग के गठन के साथ ही छह अन्य प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है। लोक भवन में सम्पन्न कैबिनेट की बैठक में बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभागों में शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य शिक्षा सेवा आयोग के गठन का फैसला हुआ है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2019 को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। इसके तहत बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के सहायता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आयोग करेगा। आयोग के गठित होने तक पूर्ववत व्यवस्था संचालित रहेगी। इसके साथ ही मैनपावर की आउटसोर्सिंग जेम पोर्टल के जरिये करने का भी निर्णय हुआ है। मैन पावर आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया को जीईएम पोर्टल के जरिए संपादित किए जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी।