लखनऊ: सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा जनपद पीली भीत शारदा सागर बांध के लिए 0.00 किमी0 से 19.550 किमी0 तक सीपेज लांग ड्रेन के रिलेइंग की परियोजना हेतु अवशेष कार्यों पर व्यय करने के लिए 45 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश में यह भी कहा गया है कि मुख्य अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन को अग्रिम कार्यवाही की जानी है। आवंटित धनराशि का व्यय शासनादेश में उल्लिखित शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन किया जायेगा।
पीलीभीत में शारदा सागर बांध के सीपेज आदि के कार्यों हेतु 45 लाख रुपये अवमुक्त