लखनऊ। ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला महासचिव अजीज उर रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजीजी को बाजारखाला से गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को नदवा कॉलेज में हुए बवाल में शामिल होने के आरोप में अजीज की गिरफ्तारी हुई है। 13 दिसंबर को घंटाघर पर हुए बवाल में भी उसके शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने सीसी कैैैैैमरे की मदद से पत्थरबाजी करने वाले दो अन्य युवकों को भी दबोचा है। अजीज उर रहमान उर्फ खालिद निवासी हैदरगंज थाना बाजारखाला के खिलाफ चौक और ठाकुरगंज थाने में देश द्रोह समेत विभिन्न्न धाराओं में एफआइआर दर्ज है। अजीज पर लोगों को भड़काने का आरोप है। पुलिस ने शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अजीज को गिरफ्तार किया है। वहीं नदवा में बवाल करने वाले अन्य आरोपितों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपित 13 दिसंबर को घंटाघर पर बिना अनुमति हुए प्रदर्शन और सोमवार को नदवा में हुए बवाल में भी शामिल था। पुलिस ने नदवा कालेज के आस पत्थरबाजी करने के आरोप में दो युवकों फैजी और मोनू को भी गिरफ्तार किया है। सीसी कैमरे में दोनों पत्थरबाजी करते देखे गए हैं।
ओवैसी की पार्टी के जिला महासचिव समेत तीन गिरफ्तार, देशद्रोह का मुकदमा