मझगांव डॉक को आईपीओ लाने की शेयर बाजार से मिली मंजूरी

नयी दिल्ली। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। शेयर बाजार को दी गई ताजा सूचना के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने आईपीओ पेश करने के लिए मंजुरी लाने के लिए अगस्त में सेबी के समक्ष मसौदा दस्तावेज जमा किया था और उसे 13 दिसंबर को  टिप्पणी  प्राप्त हुई है। किसी भी कंपनी को आईपीओ, एफपीओ और राइट इश्यू लाने के लिए सेबी की ओर से सकारात्मक टिप्पणी की जरूरत होती है।  दस्तावेज के मसौदे के मुताबिक सरकार इसके माध्यम से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में अपने 2.8 करोड़ शेयर बेचेगी। मझगांव देश में समुद्री जहाज बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल है। यह देश की रणनीतिक जरूरतों को पूरा करती है। कंपनी को इससे पहले सेबी ने अगस्त 2018 में भी आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी दे दी थी पर कंपनी उस समय बाजार में शेयर नहीं ला सकी थी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में चुनिंदा सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेच कर 1.05 लाख करोड रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।