लखनऊ - 200 से ज्‍यादा गिरफ्तार, 23 तक इंटरनेट सेवाएं बाधित

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 200 से ज्‍यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना ठाकुरगंज से अयैज अली, मो अहमद, मो शोएब, अल्‍लू, इमरान, नयाब अली शामिल हैं। वहीं, शहर की इंटरनेट सेवाएं सोमवार तक बाधित रहेंगी। बता दें, गुरुवार को राजधानी में उपद्रवियों ने जमकर कोहराम बरसाया। जिसमें करीब पांच करोड़ की सम्‍पत्ति के नुकसान का अनुमान है। खौफजदा नवाबों के शहर को जुमे की नमाज यानी शुक्रवार के बाद चैन मिला। तमाम आशंकाओं और अफवाहों के बीच सुरक्षा के अभूतपूर्व बंदोबस्त रहे। पुराने शहर में मस्जिदों में नमाज अता कर मुल्क में अमन की दुआ मांगी गई। पुलिस और खुफिया तंत्र के अलावा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए चप्पे-चप्पे की निगरानी रही। ड्रोन निगरानी करता रहा। प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी सहित पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने मार्च निकाला। वहीं, पूरे यूपी में 4709 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।