केवल बीएड, एलटी वाले ही बीईओ परीक्षा के लिए पात्र

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भर्ती परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने शिक्षा शास्त्र से स्नातक (बीएड) या रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं उत्तर प्रदेश से एलटी डिप्लोमा प्राप्त किया है। परीक्षा में अर्हता को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न होने पर परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए स्थित स्पष्ट की। बीईओ के 309 पदों पर भर्ती के लिए 13 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने इसके लिए विस्तृत विज्ञापन भी जारी किया था और उसमें अनिवार्य अर्हता का भी जिक्र था लेकिन, इसके बाद भी अर्हता को लेकर अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति थी। चर्चा शुरू हो गई थी कि अगर किसी के पास स्नातक के तीन विषयों में एक विषय शिक्षा शास्त्र था तो वह भी पात्र होगा या बीटीएस, डीएलएड वाले भी पात्र होंगे। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षा शास्त्र में स्नातक का तात्पर्य बीएड से है। केवल बीएड और एलटी डिप्लोमा वाले ही इस परीक्षा के लिए अर्ह होंगे।