कचहरी में अधिवक्ताओं और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

प्रतापगढ़- कलेक्ट्रेट में मंगलवार दोपहर देश विरोधी नारे लगाने की अफवाह पर बवाल हो गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अनशन पर बैठे एआईएमआईएम नेताओं का टेंट गिरा दिया, जिससे लोग उसके नीचे दब गए। धक्कामुक्की के बीच अराजकतत्व नारेबाजी करने लगे। भड़के वकीलों ने नारेबाजी करने वालों को दौड़ा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच एआईएमआईम नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार से एआईएमआईएम नेता व अधिवक्ता शुजातउल्ला दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को आमरण अनशन पर बैठे थे। मंगलवार दोपहर अनशन पर बैठे शुजातउल्ला के समर्थन में कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी जुटते जा रहे थे। कलेक्ट्रेट में अफवाह फैली कि धरना देने वाले लोग देश विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। देखते ही देखते बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए।