JK-टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य, उल्लंघन करने पर वसूला जाएगा दोगुना शुल्क

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के अन्य हिस्सों की तरह 15 दिसंबर से सुबह आठ बजे से टोल प्लाजा पर फास्टैग प्रणाली अनिवार्य कर दी है। इसके लिए अथॉरिटी ने सांबा जिले में सरोर, जम्मू में बन और उधमपुर-रामबन में चिनैनी-नाशरी टोल प्लाजा पर ट्रैफिक मार्शल तैनात कर दिए हैं। नई व्यवस्था में ट्रैफिक नियंत्रण और जागरूकता के लिए भी कर्मचारी तैनात किए गए हैं। अथॉरिटी के परियोजना निदेशक अजय कुमार राजक के अनुसार सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग लगे वाहनों के लिए चार लाइनें रहेंगी। एक चैनल टोल के नकद भुगतान के लिए खुला होगा। बिना फास्टैग लगा वाहन यदि फास्टैग लेन में घुस जाता है तो उसे दोगुना टोल देना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे टोल प्लाजा के अलावा पीएनबी, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा आदि बैंकों व पेटीएम के माध्यम से वाहनों पर फास्टैग लगवाएं। इस बीच केंद्र सरकार ने सभी वाहनों के आरएफआईडी आधारित फास्टैग जारी न हो पाने के कारण थोड़ी राहत दी है। फिलहाल टोल प्लाजा पर 100 फीसदी के बजाय 75 फीसदी टोल लेन पर ही इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ईटीसी) के जरिए फास्टैग शुल्क काटा जाएगा। शेष 25 फीसदी लेन पर वाहन मैनुअल तरीके से टोल चुकाकर यात्रा कर सकेंगे।