एपल, माइक्रोसॉफ्ट समेत 5 टेक कंपनियों पर बाल श्रम का केस

वॉशिंगटन. अमेरिका की पांच प्रमुख टेक कंपनियों- एपल, माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला, अल्फाबेट और डेल के खिलाफ मानवाधिकार संगठन इंटरनेशनल राइट्स एडवोकेट्स ने बालश्रम (चाइल्ड लेबर) का मुकदमा किया है। टेक कंपनियों के खिलाफ इस तरह का केस पहली बार हुआ है। मानवाधिकार संगठन का दावा है कि इन कंपनियां को अफ्रीकन देश कॉन्गो की खदानों से कोबाल्ट सप्लाई हो रहा है। वहां की कोबाल्ट खदानों में बच्चे 1 डॉलर प्रति दिन से भी कम मेहनताने पर काम करते हैं। जोखिम इतना है कि कभी-कभी जान भी गंवानी पड़ जाती है। इस तरह टेक कंपनियां बच्चों की जान की कीमत पर अरबों डॉलर का मुनाफा कमा रही हैं। इंटरनेशनल राइट्स एडवोकेट्स ने खदान हादसों में अंग खो चुके और गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों की तस्वीरें दैनिक भास्कर को उपलब्ध करवाई हैं। इंटरनेशनल राइट्स एडवोकेट्स ने 14 पीड़ितों की ओर से मुकदमा किया। इनमें 6 ऐसे परिवार शामिल हैं जिनके बच्चे खदानों में काम करते वक्त हादसे में मारे गए। अन्य बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 15 साल का एक बच्चा गहरी सुरंग में गिरने की वजह से पैरालाइसिस का शिकार हो गया। बता दें कॉन्गो की 33% कोबाल्ट खदानें बिना किसी नियम-कायदे के चल रही हैं। दुनिया की जरूरत का 66% कोबाल्ट कॉन्गो से सप्लाई होता है। कॉन्गो में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार और गरीबी है। फॉर्च्यून के मुताबिक वहां के एक ग्रामीण ने बताया कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते वे खदानों में काम करते हैं। इनमें 10 साल के बच्चे भी शामिल होते हैं। टेक्नोलॉजी सेक्टर में लीथियम-आयन बैटरी के लिए कोबाल्ट जरूरी होता है। ये बैटरी स्मार्टफोन, इलेक्ट्रिक वाहनों और दूसरी डिवाइस में इस्तेमाल होती हैं। इंटरनेशनल राइट्स एडवोकेट्स का कहना है कि टेक कंपनियां हर साल अरबों डॉलर का मुनाफा कमाती हैं, यह कोबाल्ट खनन के बिना संभव नहीं। एक औसत इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी के लिए करीब 18 पाउंड कोबाल्ट जरूरी होता है। लंदन की कोबाल्ट ट्रेडिंग कंपनी डार्टन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में खनिजों की मांग अगले साल तक 1.20 लाख मीट्रिक टन पहुंचने का अनुमान है। यह 2016 के मुकाबले 30% अधिक होगी। कई टेक कंपनियों ने पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने अनियमित, नॉन मैकेनाइज्ड (बिना मशीनों वाली) और बच्चों से काम करवाने वाली खदानों से कोबाल्ट खरीदने वाले सप्लायरों को ब्लॉक किया है। एपल ने कहा था कि वह कोबाल्ट सप्लायरों पर नजर रखती है और नियमित रूप से ऑडिट रिपोर्ट पेश करती है।