BSNL- 15 दिनों तक कम हुई कई प्लांस की वैलिडिटी

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कई सारे प्लान अपडेट किए हैं। नए अपडेट के बाद BSNL के कई सारे प्लान में मिलने वाले फायदे में कमी की गई है। BSNL ने अपने 187 रुपये, 118 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान की वैधता कम कर दी है। BSNL का यह फैसला तब आया है जब हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। आइए जानते हैं BSNL के इन प्लान में क्या-क्या बदलाव हुए हैं? सबसे पहले आपको बता दें कि BSNL ने अपने इन प्लान की वैधता फिलहाल सिर्फ केरल सर्किल में की है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही अन्य सर्किल में भी ये प्लान लागू होंगे। 118 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैधता अब 21 दिनों की हो गई जो कि पहले 28 दिनों की थी। इस प्लान में प्रतिदिन 250 मिनट की कॉलिंग मिल रही है और हर रोज 500एमबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान में रोज 100 मैसेज भी मिलते हैं। अब 187 रुपये वाले प्लान को देखें तो केरल सर्किल में इस प्लान की वैधता 28 दिनों से कम होकर 24 दिनों की रह गई है।  इस प्लान में प्रतिदिन 250 मिनट की कॉलिंग के अलावा रोज 3 जीबी इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में भी रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं 153 रुपये वाले प्लान की वैधता अब 21 दिनों की रह गई है। इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। जहां तक 399 रुपये वाले प्लान का सवाल है तो इस प्लान में पहले 80 दिनों की वैधता मिलती थी लेकिन अब सिर्फ 65 दिनों की मिल रही है, हालांकि इस प्लान में अब रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा जो कि पहले 1 जीबी था।