25 जनवरी, 2020 को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 25 जनवरी, 2020 को पूरे प्रदेश में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवव के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ''मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता'' (म्समबजवतंस स्पजमतंबल वित ेजतवदहमत क्मउवबतंबल) है। श्री शुक्ला ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020 दिनांक 25 जनवरी, 2020 को सभी जनपदों विभागों, संस्थाओं, स्कूल कालेजों में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाये। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला आज जनपथ (हजरतगंज) स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020' मनाये जाने के लिए सहभागी संस्थाओं/विभागों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार बेहतर तरीके से 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020' मनाया जाये। श्री शुक्ला ने कहा कि इस अवसर पर लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित/जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाये। छात्र/छात्रओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, आनलाइन प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार आयोजन स्थल पर स्वीप गतिविधियों की फोटो प्रर्दशनी, रंगोली, मतदाता जागरूकता स्टाॅल आदि की प्रदर्शनी एन.एस.एस. तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड उ0प्र0 के छात्र/छात्रायें द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लगाया जाये। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020' के अवसर को भव्य बनाने के लिए मतदाता जागरूकता पर आधारित एक सांस्कृतिक दल की व्यवस्था सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया जायेगा। 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री योगेश्वर राम मिश्रा ने कहा कि 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020' के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों को समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कि जनपद स्तर पर आयोजन को सफल बनाने के लिए सिविल सोसाइटीज, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम (एन.एस.एस.) के स्वीप कोआर्डिनेटर, एनसीसी तथा भारत सकाउट एण्ड गाइड के वालेनिटयर्स, मीडिया आदि का पूरा सहयोग लिया जायेगा, जिसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रभावी रणनीत बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020' से ठीक पूर्व 15 जनवरी को मनाये जाने वाले आर्मी दिवस का उपयोग सर्विस मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए की जायेगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार स्कूल/कालेजों/विश्वविद्यालयों में गठित ईएलसी एवं चुनाव पाठशालाओं पर भी शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जायेगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्यपाल, उ0प्र0 द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल प्रोग्राम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था आकाशवाणी/दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नेश सिंह, श्री रमेश चन्द्र राय, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुनीता सिंह, श्री अरविन्द पाण्डेय तथा समस्त विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।