वित्त आयोग की टीम बनारस में विकास परियोजनाओं की करेगी समीक्षा

15वें वित्त आयोग की टीम शनिवार को वाराणसी पहुंची। पहले दिन टीम के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। रविवार को टीम सारनाथ में भगवान बुद्ध की प्रथम धर्म उपदेश स्थली देखने पहुंची। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह अपनी पत्नी प्रेमकुमारी सिंह के साथ पहुंचे थे, यहां उनका स्वागत पुरातत्व विद नितेश सक्सेना ने संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर पुष्प देकर किया। रविवार सुबह लगभग पौने दस बजे एनके सिंह ने सारनाथ स्थित संग्रहालय का अवलोकन किया। वहीं पुरातत्व विद नितेश सक्सेना ने संग्रहालय में रखे पुरातन मूर्तियों और राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ के बारे में पूरी जानकारी दी। लगभग एक घंटा संग्रहालय के अंदर बिताने के बाद सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिषद का भ्रमण कर स्तूप का परिक्रमा की। लगभग साढ़े 12  सारनाथ से बड़ालालपुर स्थित टिफसी केंद्र के निरीक्षण करने पहुंचे।