पूर्वांचल में बूंदाबांदी के बाद बढ़ी ठंड

वाराणसी- मौसम का मिजाज शनिवार को बदला-बदला रहा। सुबह अच्छी धूप हुई लेकिन दोपहर बाद बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। माना जा रहा है कि इस बारिश के बाद अब ठंड बढ़ जाएगी। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के मुताबिक पुरवा हवा के चलने और इसमें नमी की वजह से ही मौसम में बदलाव हुआ है। रविवार को भी बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस साल जून से लेकर सितंबर महीने तक 500 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। इसमें अगस्त के तीसरे सप्ताह और सितंबर में तीन दिन लगातार हुई बारिश का असर आम जन जीवन पर भी पड़ा। हालांकि अब जबकि अक्तूबर का तीसरा सप्ताह चल रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस समय हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ सकती है। शनिवार को दोपहर से ही मौसम बदलने लगा। बादल इस तरह छाए रहे कि तीन बजे दिन में ही लग रहा था जैसे कि शाम हो गई है। शाम चार बजे से हुई बूंदाबांदी करीब दो घंटे तक होती रही। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही ये बदलाव हुए हैं। इसके अलावा हवा में नमी भी बनी है। बताया कि अधिकतम तापमान में कमी आती जा रही है, इससे यह लग रहा है कि ठंड भी बढ़ने लगेगा। बताया कि अभी रविवार तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।