लखनऊ 16 सितम्बर। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में विकास भवन लखनऊ में स्थित भूतल से तृतीय तल के समस्त कक्षों में नए सिरे से विद्युतीकरण एवं फायर फाइटिंग सिस्टम की स्थापना कराए जाने हेतु अंतिम किस्त के रूप में 231.16 लाख ( दो करोड़ इकतीस लाख सोलह हजार) रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इसके अलावा जनपद आगरा के विकास भवन में स्थापित फायर फाइटिंग सिस्टम को चालू किए जाने हेतु अंतिम किस्त के रूप में चालू वित्तीय वर्ष में 12.766 लाख (बारह लाख छिहत्तर हजार छरू सौ) रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं विशेषताओं के अनुसार कराए जाएं तथा निर्माण के समय मात्राओं को सुनिश्चित किए जाने का पूर्ण दायित्व कार्यदायी संस्था का होगा। निर्माण कार्य स्वीकृत लागत से निर्धारित समय में ही पूर्ण किए जाएं। इस हेतु कोई अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत नहीं की जाएगी।- अभिषेक सिंह
लखनऊ व आगरा के विकास भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम को स्थापित किये जाने हेतु धनराशि स्वीकृत