अपर मुख्य सचिव ने बापू भवन की कैण्टीन का निरीक्षण किया, साफ-सफाई के दिए निर्देश

लखनऊ 16 सितम्बर। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता ने आज यहां लखनऊ में बापू भवन के प्रथम तल पर स्थित उ0प्र0 सचिवालय सत्कार सेवा संस्था की कैण्टीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सर्वप्रथम मूल्य सूची और उपलब्ध सामग्री का विवरण अंकित करवाने का निर्देश दिया।
साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए अपर मुख्य सचिव ने हाल से खुले और गन्दे कूड़ेदान हटवाकर ढक्कनदार कूड़ेदान रखवाने, हाल से टूटा फर्नीचर हटवाने, कोल्डड्रिंक्स की खाली बोतलों को अविलम्ब हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कैण्टीन के सभी कर्मचारी वर्दी में आयंे तथा खाने-पीने के लिए बैठने की जगहों की नियमित सफाई की जाये। उन्होंने कहा हाथ धोने के लिए कैण्टीन के बेसिन में लिक्विड सोप अथवा साबुन भी रखवाया जाये।
निरीक्षण के दौरान महेश कुमार गुप्ता ने काॅफी मशीन को खुले में रखा हुआ पाया। उन्होंने निर्देश दिया कि चाय अथवा काॅफी बनाने के लिए अगल से काउन्टर बनाया जाये। कैण्टीन के सामने स्थित महिला प्रसाधन गृह में सफाई उपकरण रखे देखकर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए तत्काल हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रसाधन गृह को स्टोर के रूप में उपयोग न किया जाये। अपर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारी को सभी निर्देशों पर एक सप्ताह के भीतर अनुपालन कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा। निरीक्षण के समय उ0प्र0 सचिवालय सत्कार सेवा संस्था के अधिशासी निदेशक अशोक श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। - डाॅ0 सीमा गुप्ता