आर्थिक मंदी से ध्यान हटाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट का सहारा लिया जा रहा है - सुनील सिंह

लखनऊ 16 सितम्बर। मोटर व्हीकल एक्ट तथा बढ़ी बिजली दरों के विरोध में लोकदल लखनऊ में 16 सितंबर 2019 को एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन सुनील सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकदल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आर्थिक मंदी से ध्यान हटाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट का सहारा लिया जा रहा है। अनाप-शनाप जुर्माने से जनता का शोषण हो रहा है। इस मोटर एक्ट के आतंक एवं सरकारी तानाशाही से जनता भयभीत है एक स्कूटी पर 15000 और उड़ीसा में एक ट्रक पर 6.5 लाख का जुर्माना यह दर्शाता है कि जनता कितना आतंकित है। इसी के विरोध में लोकदल का यह प्रदर्शन सरकार को इस पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर देगा। इसी प्रकार बिजली की दर 12ः बढ़ाकर सरकार ने किसानों सहित सभी बिजली उपभोक्ताओं की आर्थिक रीढ़ तोड़ दी है। एक ओर सभी को बिजली उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, दूसरी तरफ रेट बढ़ाकर सभी को उसके अंतर्गत समाहित कर किसी को भी छूट से वंचित कर दिया गया है सरकार की लूट से पूरा प्रदेश आंदोलित है जनता के इस दर्द से सरकार को एहसास कराने के लिए जनाक्रोश के आगे शासन को झुकाने के लिए लोकदल जन आंदोलन द्वारा ईट से ईट बजा देगा। लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष कुबेर भंडारी ने कहा कि 15 दिन के अंदर मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन तथा बढ़ी हुई बिजली दरों को सरकार वापस नहीं लेती तो लोग सड़कों पर उतर कर जनता को राहत देने के लिए सरकार को बाध्य कर देगा। लोकदल का उक्त प्रदर्शन प्रदेश के कई जिलों में आयोजित किया गया।