पुलिस मुठभेड़ में 01 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर शकील  साथी सहित गिरफ्तार, 2 बदमाश मरे गए 

मेरठ- दिनांक 11.07.2019 की सांय थाना लालकुर्ती/पल्लवपुरम सहित अन्य थानों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पल्लवपुरम फेस-प्प् एवं कंकरखेडा खिर्वा मोड से घेराबंदी कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 50 हजार 200 रू0 नकद, 02 तमंचे 315 बोर मय 04 कारतूस बरामद हुए। इसी क्रम में दिनांक 12.07.2019 को लगभग 02.00 ।ड पर थाना पल्लवपुरम एवं अन्य थानों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उदय पार्क कालोनी के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी गयी, जिसमें थाना प्रभारी पल्लवपुरम, श्री जनक सिंह चैहान व आरक्षी विकास दहिया गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी पुलिस कार्यवाही में 01 लाख रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी शकील व 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी भूरा उर्फ गुलफाम घायल हो गये, जिनके कब्जे से 02 देशी पिस्टल 32 बोर मय कारतूस, लूट का ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व 04 लाख 12 हजार रू0 नकद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा दोनों अभियुक्तों शकील व भूरा उर्फ गुलफाम को मृत घोषित किया गया। घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में उपचाराधीन है।
उल्लेखनीय है कि मृत अभियुक्त शकील शातिर किस्म का अपराधी था, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, गुण्डा एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग एवं गिरफ्तार अभियुक्त उमंग, संदीप उर्फ शम्भू, नितिन उर्फ डालर के विरूद्ध डकैती व आम्र्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत हैं। गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर शकील पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा 01 लाख एवं अभियुक्त गुलफाम उर्फ भूरा पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने दिनांक 08.07.2019 को थाना लालकुर्ती क्षेत्र मे रूडकी मेरठ रोड पर मुख्य अभियुक्त शकील व गुलफाम के साथ लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसके सम्बन्ध में थाना लालकुर्ती पर मु0अ0सं0 207/2019 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना लालकुर्ती /पल्लवपुरम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।