मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने श्रावण मास की तैयारियों के संबंध में बैठक कर दिशा निर्देश जारी किये

वाराणसी। 17 जुलाई से 15 अगस्त तक एक माह तक चलने वाले श्रावण मास के दौरान  काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने की उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि श्रावण मास में होने वाला कावड़ यात्रा एवं एक माह तक शिवालयों में होने वाले विशेष पूजा अर्चन को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर एवं संवेदनशील है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए तथा बेहतर से बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों को मुहैया कराया जाए। इससे संबंधित जनपदों में जो भी समस्याएं हो, उन्हें चिन्हित और मैपिंग करके संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर हर हालत में 15 जुलाई तक सभी तैयारियां पूरी करा ली जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। 
      उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे एवं पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में वाराणसी, प्रयागराज, विंध्याचल एवं आजमगढ़ मंडल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ श्रावण मास की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे। उन्होंने एनएचआई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कावर मार्ग से संबंधित अपने-अपने क्षतिग्रस्त सड़कों का आज ही स्थलीय निरीक्षण कर दो-तीन दिन के अंदर अभियान चलाकर हर हालत में दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने टेंगरा मोड़ चौराहा, टेंगरा मोड़ से डाफी तक, राजातालाब अंडरपास एवं मोहनसराय से कछवा मार्ग को तत्काल दुरुस्त कराए जाने हेतु एनएचआई के अभियंता को निर्देशित किया। इसी प्रकार गोलगड्डा तिराहा, जलालीपुरा क्रॉसिंग, जीवनाथपुर, दुर्गाकुंड चौराहा, बीएचयू-नरिया मार्ग, लंका, आकाशवाणी- महमूरगंज मार्ग, सिगरा चौराहा, कैंट-सिगरा मार्ग, अंधरापुल से कैंट मार्ग, रोडवेज के पास, आशापुर से काली माता मंदिर, अमरा-आखरी से भिखारीपुर तक तथा चौकाघाट से अंधरापुल तक जलजमाव के कारण हुए क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया। श्रावण मास के दौरान बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम में नगर निगम, विद्युत, जलनिगम, जल संस्थान, खाद्य सुरक्षा आदि विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए। मैदागिन से गोदौलिया होते हुए सोनारपुरा तक नो-वेहिकल्स जोन रहेगा। उन्होंने कांवरिया मार्ग स्थित होटल एवं रेस्टोरेंट में सामग्रियों की रेट सूची प्रदर्शित कराए जाने के साथ ही खाद्य पदार्थों का नियमित जाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा कावड़िया सेवा शिविरों में भी खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कराए जाने पर जोर दिया। ताकि किसी भी दशा में फूड प्वाइजनिंग आदि की समस्या पैदा न होने पाये। कावड़ यात्रा के दौरान प्रयागराज से वाराणसी आने वाले मार्गों पर कराए जाने वाले रूट डायवर्जन की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही जगह-जगह साइनेज लगवाए जाने का भी दिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर सहित शहर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों के अलावा कावड़ यात्रा के मार्गों पर भी लगे सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह क्रियाशील रखे जाने पर भी जोर दिया गया। नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि श्रावण मास के दौरान 
शहर के साथ-साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं प्रमुख शिवालयों के आसपास साफ सफाई के चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित कराए जाएं। इसके लिए सफाई कर्मियों की 24 घंटे की 8-8 घंटे के शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाए तथा इसके मॉनिटरिंग के लिए भी नगर निगम के अधिकारियों सहित सफाई सुपरवाइजरो की तैनाती सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने गंगा घाटों पर समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ-साथ वहां पर स्नान करने वालों के लिए आवश्यक सुरक्षा सूचनाओं से संबंधित साइनेज सरल एवं विभिन्न भाषाओं में लगवाए जाने का भी निर्देश दिया।
     उन्होंने मंदिर परिसर में लगाए जाने वाले बैरिकेटिंग को मजबूत बनवाने के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर एवं आसपास, प्रमुख शिवालयों तथा कावड़ मार्गो के बिजली के तारों को दुरुस्त कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कांवरियों के लिए बनने वाले सेवा शिविरों में विद्युत कनेक्शन प्रमुखता के साथ दिए जाने के साथ ही पेयजल एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए शिविर आयोजकों के साथ शीघ्र बैठक कर व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। आवश्यकतानुसार कांवड़ यात्रियों के लिए चिकित्सा की सुविधा हेतु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों तथा कावड़ यात्रियों के मार्गो पर डॉक्टरों के साथ एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। कांवड़ यात्रियों सहित श्रद्धालुओं के साथ पुलिस को फ्रेण्डली व्यवहार किए जाने पर उन्होंने विशेष जोर देते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि गत दिनों प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ एवं वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार पुलिस के जवानों ने अतिथियों के साथ सद व्यवहार किया, जिसका आज भी प्रशंसा होता रहता है, उसी प्रकार का सकारात्मक व्यवहार पुलिस के जवान काँवर यात्रियों एवं शिव भक्तों के साथ करें।
      मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रावण मास के दौरान वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर चलने वाले रोडवेज की बसों के चालकों ब्रीफिंग कर दिया जाए और चालकों को यह बताया जाए कि वे नियंत्रित स्पीड से ही वाहन चलाएंगे और वाहन चलाए जाने के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे। इसको सुनिश्चित कराए जाने हेतु उन्होंने मार्ग पर जगह-जगह लगने वाले पुलिस के चेक पोस्टों पर रोडवेज के अधिकारियों को भी तैनात किए जाने का निर्देश दिया। जिससे रोडवेज के बसों का नियमित रूप से जांच हो सके। कांवरिया सेवा शिविरों के पास अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही विद्युत सुरक्षा की भी व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए।
      पुलिस महानिदेशक ओ0पी0सिंह विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि श्रावण मास के दौरान कावड़ मार्गों के साथ-साथ शिवालयों एवं गंगा घाटों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाए। गंगा घाटों पर गोताखोरों की भी उपस्थिति रखी जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे पेट्रोलिंग के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराए जाने पर भी जोर दिया। कंट्रोल रूम को इंटीग्रेटेड बनाया जाए। ताकि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो सके। नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों की ब्रीफिंग कर सकारात्मक सहयोग लिए जाने पर जोर दिया। 
     प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़िया सेवा शिविरों में "क्या करें और क्या न करें" से संबंधित सूचनाओं का साइनेज लगवाया जाना सुनिश्चित कराया जाए। हाईवे एवं सड़कों के किनारे स्थित सेवा शिविरों में निवास के दौरान कावड़िया सड़कों पर न सोने पाए।
      कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि श्रावण के सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 24 घंटे दर्शन की व्यवस्था, झांकी दर्शन सहित सुगम दर्शन का व्यवस्था रहेगा। मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल्स ज़ोन रहेगा। बैरिकेटिंग के प्रत्येक 100 मीटर पर श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था हेतु पानी के जार लगाए जाएंगे तथा कागज के गिलास भी उपलब्ध रहेंगे। मंदिर परिसर एवं आसपास 24 घंटे चाक चौबंद सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिये 24 घंटे 8-8 घंटे की शिफ्ट में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई हैं। साथ ही मंदिर में अधिकारियों की 8-8 घंटे की शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी  लगायी जाएगी। गोदौलिया, मैदागिन, चित्तरंजन पार्क सहित मंदिर के पास एम्बुलेंस सहित चिकित्सक दवाओँ के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा कावर मार्ग के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सालयों में 24 घंटे डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार कतार में खड़े बाबा भक्तो को "चल भोले" के सम्मान के साथ आगे चलने के लिए संबोधित किया जायेगा। पूरे मंदिर परिसर एवं आसपास का क्षेत्र "ॐ नमः शिवाय" के उद्घोष से गूँजता रहेगा। बैरिकेटिंग में भक्तो के किये मैटी भी बिछाई जाएगी। 
       इस वर्ष श्रावण मास 17 जुलाई 2019 से आरंभ होकर 15 अगस्त 2019 को समाप्त होगा। श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार 22 जुलाई 2019 को भगवान शंकर का श्रृंगार, श्रावण मास के द्वितीय सोमवार 29 जुलाई को भगवान शंकर व मां पार्वती का श्रृंगार, श्रावण मास के तृतीय सोमवार व नागपंचमी 5 अगस्त 2019 को अर्धनारीश्वर का श्रृंगार, श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त 2019 को रुद्राक्ष से श्रृंगार तथा 15 अगस्त 2019 रक्षाबंधन, पूर्णिमा को शिव-पार्वती एवं गणेश जी की चल प्रतिमाओं का झूला श्रृंगार होगा।
       बैठक में वाराणसी एवं प्रयागराज रेँज के ए0डी0जी0, चारों मंडल के कमिश्नर, आईं0जी0, जिलाधिकारी वाराणसी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी वाराणसी आनंद कुलकर्णी के अलावा मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह सहित एनएचआई, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विद्युत, खाद्य सुरक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तथा मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय,डी0जी0पी0 ओ0पी0सिंह एवं प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने कमिशनरी परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके बाद मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, डी0जी0पी0 ओ0पी0सिंह एवं प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भ्रमण कर किये जाने वाले व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।