वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद की जा रही है। मंदिर में तैनात यूपी पुलिस और पीएसी के जवानों को हटाकर पूर्व सैनिकों को तैनात किया जाएगा, जबकि सीआरपीएफ अपने स्थान पर तैनात रहेगी।
सूत्र्रों के अनुसार इस व्यवस्था के लिए गृह मंत्रालय से इसकी अनुमति मिल गई है और मंदिर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 100 से अधिक प्वाइंट बनाए गए हैं। इसे रेड जोन और यलो जोन में बांटा गया है। यहां पीएसी, पुलिस, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, एलआईयू, बम निरोधक दस्ता सहित कई अन्य सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां काम कर रही हैं। सामान्य दिनों में इनकी संख्या ढाई हजार से अधिक है। इनमें से जो पुलिस और पीएसी के जवान मंदिर परिसर में तैनात हैं, उन्हें हटाया जाएगा। इनकी जगह पूर्व सैनिकों को तैनात किया जाएगा। मंदिर प्रशासन का मानना है कि इससे सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद हो जाएगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर से पुलिस और पीएसी होगी बाहर,सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे पूर्व सैनिक