चैंपियन के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई


लखनऊ। "छत पर सोया था बहनोई , गाने पर हथियारों के साथ डांस करने वाले हरिद्वार के खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वीडियो वायरल होने के बाद जहां मीडिया में थू-थू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विधायक जी को पार्टी से निकाल दिया, वहीं हरिद्वार पुलिस ने विधायक , के शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम से संस्तुति की है।
     हरिद्वार पुलिस के अनुसार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के नाम से 1, उनकी पत्नी के नाम पर 3 तथा बेटे के नाम पर भी 3 लाइसेंस हैं। वायरल हुए वीडियो में विधायक एक पिस्टल मुंह में दबाकर दोनों हाथों में रिवाल्वर व रायफल लेकर शराब पीते हुए "मुझको राणा जी माफ करना-गलती म्हारे से हो गयी" पर ढिंगचुक ढिंगचुक करते दिखाई दे रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने विधायक को मिली सीआईएसएफ की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। लेकिन फिलहाल उनके घर को आग लगाए जाने की फेसबुक पर मिली धमकी और वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून के लोगों में व्याप्त गुस्से को देखते हुए देहरादून स्थित उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
          उधर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी सफाई में कहा है कि शस्त्र लोडेड नहीं थे। जन्म दिन की पार्टी में घर के अंदर मनोरंजन करना कोई गुनाह नहीं है। टीवी वालों को तो बस अपनी टीआरपी बढ़ानी है। मैं 8 साल की उम्र से शस्त्रों से खेलता आ रहा हूं। जनता की भलाई के जो काम करता हूं, उसे टीवी वाले क्यों नहीं दिखाते ?
          बताते चलें कि एक न्यूज चैनल के पत्रकार को धमकी देने के मामले में विधायक को भाजपा ने पहले ही पार्टी से 3 महीने के लिए निलंबित कर रखा था।