लखनऊ। बीते दिनों हुई कई वारदातों के मामलों में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी की राजधानी में एक और दुससाहसिक घटना हुई। गोमती नगर के विश्वास खंड 3 में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात 30 वर्षीय अस्पताल कर्मी इंद्रजीत की किसी धारदार हथियार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
युवक का खून से लथपथ शव बुधवार की सुबह कमरे में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल के हालात देख ऐसा प्रतीत हो रहा था की युवक ने अपनी जान बचाने के लिए बदमाशों से संघर्ष किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका की इंद्रजीत की हत्या किसने और क्योंकि। बताया जा रहा है के इंद्रजीत महानगर स्थित मिडलैंड्स हॉस्पिटल में बतौर और मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
एसपी नार्थ सुकृति माधव का कहना है कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही कातिल सलाखों के पीछे होंगे।