मतगणना को लेकर पुलिस फोर्स हाई अलर्ट पर - गृह सचिव

 लखनऊ 22 मई। कल होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए है। पूरे प्रदेश में पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर किया गया है। उक्त वक्तव्य देते हुए गृह सचिव भगवान स्वरुप ने एनेक्सी मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही, इनके साथ आई0 जी0 कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार भी थे।


 
गृह सचिव ने आगे बताया की उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ 102 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल व 170 कंपनी पीएसी एवं 121 पैरा मिलिट्री फाॅर्स प्रदेशभर में तैनात की गई है। पत्रकारों के पूछने पर बताया की सुरक्षा के लिहाज से 22 राजनैतिक संवेदनशील जिलों को चिन्हित किया गया है। मेरठ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली समेत 36 ज़िले  सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील घोषित किए गए है। वहीं वाराणसी गोरखपुर लखनऊ समेत 22 जिले राजनैतिक तौर पर संवेदनशील चयनित किए गए है।
सांप्रदायिक और राजनैतिक संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है।
 मतगणना केंद्र में सुरक्षा के बारे में बताया की 100 मीटर के दायरे पर कोई भी वाहन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। प्रदेश में धारा 144 पूर्ण रूप से लगा होने के कारण मतगणना के बाद विजय जुलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। हर जिले के संवेदनशील गांव चौराहे पर पुलिस फोर्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है। 
मतगणना केंद्र की सुरक्षा त्रिस्तरीय स्तर की रखी गई है। मतगणना के दौरान उपद्रव और अफवाह से माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। पूरे चुनाव के दौरान अबतक ७४ लोगो पर सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने और अन्य कारणों से कानूनी कार्यवाही की गयी है।