टप्पेबांज़ो ने पुलिसकर्मी बन रिटायर्ड सेना अधिकारी की पत्नी से दो लाख के जेवरात उतरवाए
 

लखनऊ। कैंट थानाक्षेत्र में शुक्रवार को आर्मी कैंटीन के सब एरिया में रिटायर्ड सेना अधिकारी की पत्नी हसीना बानो से टप्पेबाजों ने दो लाख के जेवरात उतरवा लिए। टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए झांसा दिया था और सोने की चेन, लॉकेट, चार कंगन व टॉप्स समेटकर भाग निकले। तोपखाना निवासी पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे वह कैंटीन से सामान लेने पैदल ही घर से जा रही थीं। कैंटीन के पास बाइक पर दो युवक मिले, जिसमें से एक युवक आगे आया और हसीना बानो से बोला कि इतनी घटनाएं हो रही हैं और तुम इतने जेवर पहनकर क्यों जा रही हो। साहब ने बुलाया है। दोनों युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि जेवर एक कागज में लपेटकर बैग में रख लो। जेवर कागज में रखने के दौरान मदद की बात कहकर ठगों ने पुड़िया बदल दी और चले गए। हसीना बानो ने थोड़ी दूर जाकर बैग से पुड़िया निकाल कर देखी तो उसमें पत्थर थे। पीड़िता के मुताबिक, जेवरात करीब दो लाख रुपये के थे। आरोप है कि उन्होंने थाने पहुंचकर वारदात की जानकारी दी तो प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान ने उनको ही फटकार लगा दी। कई सवाल पूछे और तहरीर लेकर कहा कि जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।