तांत्रिक बनकर दो टप्पेबाजों ने एक महिला के जेवरात व नकदी उड़ाए 
 

लखनऊ। पीजीआई थानाक्षेत्र में तांत्रिक बनकर दो टप्पेबाजों ने एक महिला के जेवरात व नकदी उड़ा दी। पीड़िता ने केस दर्ज कराया है। 

प्रभारी निरीक्षक पीजीआई अशोक कुमार सरोज के मुताबिक, वृंदावन योजना सेक्टर-16 निवासी संध्या यादव ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को बेटे दिपांशु संग पीजीआई डॉक्टर को दिखाने गई थीं। शाम करीब पांच बजे वापसी में मनी माउंट तिराहे के पास साधु का लिबास पहने दो लोगों ने उनको रोक लिया। दोनों ने खुद को तांत्रिक बताते हुए कि जेवरात उन्हें हानि पहुंचा सकते हैं। ठगों ने झांसे में आई संध्या को जेवरात व पर्स अपने बेटे को देने और 21 कदम बिना पीछे देखे चलने को कहा। संध्या ने वैसा ही किया और पीछे मुड़कर देखा तो दोनों ठग नहीं थे। संध्या के पूछने पर बेटे ने बताया कि टप्पेबाज सारा सामान लेकर भाग निकले।