यूपी में सियासी हलचल लगातार बढ़ रही है। नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाना जारी है। बुधवार को सपा-बसपा के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में कन्नौज से बसपा के नेता रहे निर्मल तिवारी, कौशाम्बी के पूर्व सांसद सुरेश पासी समेत उनके समर्थक भाजपा में शामिल हो गए। रायबरेली के डॉ. मोहम्मद मुस्लिम ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सपा-बसपा के कई नेता भाजपा में शामिल