साढ़े 9 लाख के अवैध रैक्टीफाइटड स्प्रिट के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार
अलीगढ। विबत दिवस एस0टी0एफ0, उ0प्र0, एवं जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान संचालित करके अवैध शराब निर्मित करने हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले रैक्टीफाइटड स्प्रिट को हरियाणा प्रांत से अवैध रूप से लेकर आ रहे अन्र्तराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के 02 सदस्यों को थाना इगलास क्षेत्र जनपद अलीगढ़ से गिरफ्तार करने व उनसे भारी मात्रा में 210 कैन (9,450 लीटर लगभग) रैक्टीफाइटड स्प्रिट (मूल्य लगभग 09 लाख 50 हजार रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ उत्तर प्रदेष को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हरियाणा एवं पंजाब प्रान्त से उत्तर प्रदेष में बिक्री हेतु प्रतिबंधित शराब तस्करी कर विक्रय करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में श्री अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 22-04-2019 को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हरियाणा प्रांत के जनपद-सोनीपत से अवैध शराब निर्मित किये जाने हेतु भारी मात्रा में रैक्टीफाइटड स्प्रिट भरकर कैन्टर सं0 एच0आर0 67 ए/3033 में तस्करी कर जनपद अलीगढ़ होते हुए जनपद-एटा तथा मैनपुरी लेकर जायेगा तथा इसमें लदे रैक्टीफाइटड स्प्रिट से भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार की जानी है। मुखबिर से प्राप्त सूचनानुसार कन्टेनर नम्बर एच0आर0 67 ए/3033 खैर की तरफ से आता दिखायी दिया, जिसे घेराबन्दी कर रोका गया तथा उक्त कन्टेनर पर मौजूद हरियाणा से रैक्टीफाइटड स्प्रिट की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने संयुक्त रूप से बताया कि वह इस रैक्टीफाइटड स्प्रिट को हरियाणा राज्य के जनपद सोनीपत से लेकर आ रहे थे। इसकी डिलीवरी जनपद-अलीगढ़ के कस्बा इगलास, एटा तथा मैनपुरी में मेरे साथी हेमंत उर्फ सोनू चैधरी के सहयोग से देनी थी। यह रैक्टीफाइटड

स्प्रिट हम फर्जी बिल्टी के माध्यम से अवैध रूप से ला रहे थे। इस पकड़े गये रैक्टीफाइटड स्प्रिट से लगभग 30 हजार लीटर शराब तैयार की जानी थी। यह शराब 200 रू0 प्रति लीटर या अधिक की दर से बिकती है। साथ ही यह भी बताया कि यह रैक्टीफाइटड स्प्रिट उसे जनपद सोनीपत, हरियाणा के राजेश द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। अभियुक्त से गिरोह के सदस्यों एवं गिरोह की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त राजू मलिक ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि यह ट्रक उसका है।

गिरफतार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इगलास जनपद-अलीगढ में मु0अ0सं0-171/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 तथा धारा- 420/467/468/471 भादवि पंजीकृृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।