राजनाथ को क्या टक्कर दे पाएंगे बब्बन राजभर ?
लखनऊ। 17 वी लोकसभा चुनाव हेतु  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी अपने पत्ते खोल कर मैदान में ताल ठोंक दिया है। सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकार वार्ता में बताया की वह भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में न आ कर अपनी पार्टी के बैनर पर 39 प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। 

लेकिन देखने वाली बात है कि उन्होंने वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ में अपने हलके प्रत्याशियों को उतारा है। क्यूंकि यहाँ से भाजपा के कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है और ओम प्रकाश राजभर का अभी भी विधानसभा में भाजपा के गठबंधन में है। 

देखने वाली बात यह है की जहा एक तरफ ओम प्रकाश लोकसभा में भाजपा के खिलाफ चुनाव भी लड़ रहे है, वही दूसरी तरफ भाजपा के प्रतिष्ठित नेता मोदी - योगी -राजनाथ के विरूद्ध कमजोर प्रत्याशी उतारा है। राजभर विधानसभा में गठबंधन बरक़रार रखा है और इस्तीफे की गेंद योगी के पाले में डाल दिया है की जब योगी इस्तीफ़ा मांगेगे तो दे दिया जायेगा।

पार्टी ने योगी के क्षेत्र में राधेश्याम सिंह सैंथवार, वाराणसी से सिद्धार्थ राजभर और लखनऊ से राजनाथ के खिलाफ बब्बन राजभर को चुनाव मैदान में उतारा है। 

 उल्लेखनीय है कि बब्बन राजभर  लखनऊ से सुभाषपा के जिलाध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी सावित्री राजभर लखनऊ से ही महापौर का चुनाव भी लड़ चुकी है। जिनको 2500 वोट प्राप्त हुए थे। अब इन परिस्थितियों में क्या बब्बन राजभर राजनाथ सिंह को टक्कर दे पाएंगे या केवल शोपीश बनकर रह जाएंगे