राहुल गांधी पर पड़ी ग्रीन लाइट से सनसनी, गृह मंत्रालय ने खतरे से किया इन्कार

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पड़ी एक ग्रीन लाइट से सनसनी फैल गई। इसे बड़ी सुरक्षा चूक बताया गया। बाद में गृह मंत्रालय ने कहा कि इसमें खतरे वाली कोई बात नहीं थी और राहुल की जान को कोई खतरा नहीं है। दरअसल बुधवार को अमेठी में एक रोड शो के दौरान राहुल गांधी के चेहरे पर कई बार एक रहस्यमय ग्रीन लाइट दिखाई दी। यह लाइट लेजर लाइट जैसी लग रही थी। राहुल के चेहरे पर यह लाइट कई बार पड़ने से सनसनी फैल गई। इसे बड़ी सुरक्षा चूक बताया गया। बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि वह कैमरे की लाइट थी। घटना के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही यह मामला गृह मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया तो स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को तुरंत घटना का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया। डायरेक्टर (एसपीजी) ने गृह मंत्रालय को बताया कि रोड शो के दौरान वीडियो क्लिप की बारीकी से जांच की गई। वीडियो क्लिप में दिखाई पड़ रही ग्रीन लाइट एक मोबाइल फोन की थी जिससे कांग्रेस पार्टी का ही एक फोटोग्राफर वीडियो बना रहा था। यह घटना उस समय की है जब राहुल अमेठी कलेक्ट्रेट के पास पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डायरेक्टर (एसपीजी) ने मंत्रालय को बताया कि इसके बारे में राहुल के स्टॉफ को बता दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, डायरेक्टर (एसपीजी) ने पुष्टि भी कि राहुल की सुरक्षा में चूक जैसी कोई बात नहीं हुई।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा के बारे में चूक को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कोई पत्र नहीं लिखा गया। प्रवक्ता ने इस तरह की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए स्पष्ट किया कि गृह मंत्रालय को कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई पत्र नहीं मिला। बता दें कि पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अहमद पटेल, जयराम रमेश व रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी की सुरक्षा पर बड़ी चूक बताते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था। पत्र में इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की घटनाओं को याद दिलाते हुए कहा गया था कि राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक से गहरा धक्का लगा है। पत्र में गृह मंत्री से कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी।