पुलिस कार्यवाही में लूट के माल के साथ 04 शातिर तमंचों सहित गिरफ्तार
चन्दौली। थाना मुगलसराय व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुण्डा खुर्द सड़क के किनारे स्थित अर्ध निर्मित खाली पड़ी बाउंड्री के पास जेस्ट कार सवार 04 शातिर अभियुक्तों 1.सिंकू सिंह उर्फ अर्जुन सिंह, 2.रामबाबू बियार, 3.अयूब शाह, 4.सोहराब को पुलिस कार्यवाही के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी की 02 मोटर साइकिल व 02 मोबाइल फोन, लूट की घटना मेे प्रयुक्त कार, 01 पिस्टल 32 बोर,  01 जीवित,  01 खोखा कारतूस, 01 तमंचा 303 बोर, 01 जीवित कारतूस, 02 तमंचा 315 बोर, 05 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए। 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें अभियुक्त सिंकू सिंह उर्फ अर्जुन सिंह के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के अभियोग, अभियुक्त रामबाबू बियार के विरूद्ध चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के अभियोग, अभियुक्त अयूब शाह के विरूद्ध चोरी, लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के अभियोग व अभियुक्त सोहराव के विरूद्ध चोरी, लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका लूट आदि का एक संगठित गिरोह है, जो लूट आदि की घटनायें कारित करते है एवं अभियुक्तों द्वारा पूर्व में लूट की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।