मुलायम-अखिलेश की अनुपातहीन संपत्ति मामले की जांच 2013 में बंद : सीबीआई
नई दिल्ली। अनुपातहीन संपत्ति मामले में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की जांच का केस 2013 में बंद हो चुका है। दरअसल एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने यादव के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की जांच को लेकर याचिका लगाई। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सीबीआई से इस मामले में चार हफ्तों में जवाब मांगा है। 

यादव ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ता पर आरोप लगाया था कि एक पुराने मामले में उन्हें और अनके परिवार को आरोपी बनाकर चुनाव के दौरान छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। यादव ने 25 मार्च को जारी हुए नोटिस के जवाब में दिए गए हलफनामे में कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक लाभ की दृष्टि से यह याचिका दाखिल की है। चतुर्वेदी की मांग है कि सीबीआई मुलायम और उनके दोनों बेटों अखिलेश-प्रतीक के खिलाफ की गई जांच की रिपोर्ट शीर्ष अदालत या मजिस्ट्रियल कोर्ट के सामने रखे।