मायावती ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनायें दी, कहा कि बजरंगबली व अली के विवाद से टकराव पैदा कराने वालों से सावधान रहें
 

लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने देश व प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई व शुभकामनायें देते हुये उनके जीवन में सुख, शान्ति व सम्पन्नता की कुदरत से प्रार्थना की।

अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं तब चुनावी स्वार्थ हेतु

बजरंग बली व अली का विवाद व टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसी सत्ताधारी ताकतों से बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है।

इसके साथ ही पंजाब प्रान्त के जलियाँवाला बाग़ त्रासदी के आज 100 वर्ष पूरे होने पर सुश्री मायावती जी ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धा-सुमन व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर भारत सरकार इस अति-दुःखद घटना के लिए ब्रिटिश सरकार से माफी मंगवाकर देश को संतोष दिलाने में सफल हो पाती। देते हुये उनके जीवन में सुख, शान्ति व सम्पन्नता की कुदरत से प्रार्थना की। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं तब चुनावी स्वार्थ हेतु बजरंग बली व अली का विवाद व टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसी सत्ताधारी ताकतों से बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है।

इसके साथ ही पंजाब प्रान्त के जलियाँवाला बाग़ त्रासदी के आज 100 वर्ष पूरे होने पर सुश्री मायावती जी ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धा-सुमन व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर भारत सरकार इस अति-दुःखद घटना के लिए ब्रिटिश सरकार से माफी मंगवाकर देश को संतोष दिलाने में सफल हो पाती।