कानपुर। थाना नौबस्ता व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर प्रताप होटल के पास घेराबंदी कर 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूट का 26 लाख रू0 का लेदर का सामान व लूट की घटना में प्रयुक्त टियागो गाड़ी बरामद हुई।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 21/22.3.2019 को ट्रक ड्राइवर को नशे की सुई लगाकर बेहोश कर ट्रक में रखा माल लूट कर, ट्रक व ड्राइवर को हाईवे के किनारे छोड़कर भागा गये थे। इस सम्बन्ध में थाना विधनू पर मु0अ0सं0 107/2019 पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।