क्राइम ब्रांच एवं पुलिस कार्यवाही में वाहन चोरों का गिरोह पकड़ा गया,  6 लग्जरी कार बरामद 
 

गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर वैशाली पुलिया के पास चेकिंग के दौरान 04 शातिर वाहन चोरों सहदेव उर्फ अजय, रोहताश, रवि उर्फ प्रदीप, ताजुदीन उर्फ तूती को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 06 लग्जरी वाहन, स्कैनर, वर्मा, रिपिट (नम्बर गोदने के लिए) आदि बरामद हुए। 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो पूर्व में कई बार वाहन चोरी के आरोप में जेल में जा चुके हैं। अभियुक्त सहदेव उर्फ अजय के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि के 19 अभियोग, अभियुक्त रोहताश के विरूद्ध लूट, चोरी के 08 अभियोग, अभियुक्त रवि उर्फ प्रदीप के विरूद्ध चोरी, लूट आदि के 05 अभियोग एवं अभियुक्त ताजुदीन उर्फ तूती के विरूद्ध चोरी, लूट आदि के 05 अभियोग पंजीकृत हैं। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका वाहन चोरी करने का एक संगठित गिरोह है, जो चोरी किये वाहनों को स्कैनर से कोडिंग कर वर्मा आदि का प्रयोग करके, चोरी किये गये वाहन की तुरन्त नम्बर प्लेट बदल देते हैं तथा किसी अन्य वाहन की आर0सी0 से चोरी किये गये वाहन को आसानी से छिपा देते हैं तथा चैकिंग में पकडे जाने पर जिस नम्बर की आ0सी0 उनके पास होता है, उसको दिखाकर आसानी से बच जाते थे। गैंग के सदस्य चोरी किये वाहनों का ईजन/चैचिस नम्बर डाई का प्रयोग करके बदल देते हैं तथा चोरी किये गये वाहनों को ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं। अभियुक्तों द्वारा दिल्ली, एनसीआर से करीब 300 से अधिक वाहन चोरी की घटनाएं करना कबूल किया। इस सम्बन्ध में थाना इंदिरापुरम पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।