लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी विज्ञपित के अनुसार बसपा अध्यक्ष मायावती देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव हेतु उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों की श्रंृखला में कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 को दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 23 अप्रैल 2019, दिन मंगलवार को बीएसपी की पहली जनसभा मनोज अग्रवाल की बगिया बागलकूला, फर्रूखाबाद में तथा लखनऊ-हरदोई मार्ग ग्राम-भीरीघाट (पतसेनी देहात)़ बालामऊ, थाना-कछौना, जिला-हरदोई में दूसरी चुनावी जनसभा आयोजित की गई है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आमचुनाव में बी.एस.पी. व
समाजवादी पार्टी पहली बार गठबन्धन के आधार पर काफी मजबूती के साथ सभी सीटों पर यह चुनाव लड़ रही है।