कांग्रेस प्रत्याशियों में प्रियंका की रैली की मांग बढ़ी
 

राजस्थान. राजस्थान के सभी 25 प्रत्याशियों की मांग है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में प्रियंका गांधी चुनावी रैली या रोड शो करें. राजस्थान में 12 प्रत्याशियों ने प्रियंका गांधी के रोड शो की मांग की है वहीं 13 प्रत्याशियों की मांग है कि प्रियंका गांधी उनके संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करें. प्रियंका गांधी का क्रेज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से कहीं अधिक है. 

सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी की मांग राहुल ज्यादा से भी ज्यादा हो रही है. कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों से स्टार प्रचारकों के क्रम में प्राथमिकता देने की अपील की है. इसके लिए प्रदेश के कैंपेन कमिटी को स्टार प्रचारकों का नाम भेजना है और वहां से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सूची भेजी जाएगी. फिर पार्टी तय करेगी कि किस स्टार प्रचारक को चुनावी रैली में भेजा जाएगा.

सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक सभी 25 लोकसभा उम्मीदवारों ने अपने यहां प्रियंका गांधी को लाने की मांग की है. इनमें से 12 जगहों पर प्रियंका गांधी के रोड शो का प्रस्ताव आया है जबकि 13 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी की रैली चाहते हैं. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भी उम्मीदवारों ने प्रियंका गांधी का रोड शो कराने की मांग की है.

जयपुर की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि हमने अपने यहां प्रियंका गांधी के रोड शो की मांग की है. अगर प्रियंका गांधी जयपुर आती हैं, तो सब में उत्साह आएगा. कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ मुश्किल यह है कि मोदी-मोदी का क्रेज इस कदर लोगों में है, उन्हें लगता है कि मोदी के प्रति लोगों का लगाव कहीं चुनाव में भारी न पड़ जाए.

मोदी की काट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हो सकती हैं और प्रियंका गांधी की बदौलत ही खासकर युवाओं को पार्टी के प्रति आकर्षित कर सकते हैं. राजस्थान के कैंपेन कमेटी के चेयरमैन रघु शर्मा का कहना है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए भी सभा और रोड शो की मांग की गई है. प्रियंका गांधी के लिए हर जगह से डिमांड आई है, जिसके लिए कोशिश की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री और राजस्थान कांग्रेस कमेटी के चेयमैन रघु शर्मा का कहना है कि प्रियंका गांधी की डिमांड प्रत्याशियों की तरफ से आई है. हमने सभी प्रत्याशियों से लिख कर मांगा था. हालांकि कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी हैं और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में उनकी व्यस्तता है. ऐसे में उनके राजस्थान आने की संभावना कम नजर आ रही है. लेकिन फिर भी कोशिश की जाएगी कि प्रियंका गांधी को राजस्थान लाया जाए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा जा रहा है कि 18 अप्रैल के बाद उनका राजस्थान का दौरा शुरू होगा. राजस्थान कांग्रेस ने राहुल गांधी की रैली की तैयारी पूरी कर ली है. राहुल गांधी से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी.