अयोध्या 02 अप्रैल 2019। जनपद फैजाबाद में आज भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में अनु0जाति आयोग उ0प्र0 के अध्यक्ष बृजलाल की मौजूदगी पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष-प्रभारी प्रशासन डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 को पत्र भेजकर अनु0जाति आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के अध्यक्ष पद पर बैठे बृजलाल द्वारा किये गये घोर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि बृजलाल वर्तमान में उ0प्र0 अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हैं और यह एक संवैधानिक संस्था है, ऐसे में इस पद पर आसीन व्यक्ति को इस पद की गरिमा को बनाये रखना चाहिए। किन्तु जबसे प्रदेश व देश में भाजपा की सरकारें आयी हैं तबसे संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा तार-तार की जा रही है। उसी का ताजा उदाहरण जनपद फैजाबाद के मिल्कीपुर में भाजपा के विजय संकल्प अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन है जिसमें बृजलाल मौजूद हैं जो कि सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 से मांग की गयी है कि अनु0जाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल द्वारा किये गये घोर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कठोर कार्यवाही की जाए।