जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ और राजोरी जिले की सीमा पर पूरे दिन की गोलाबारी

पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ और राजोरी जिले की सीमा पर पूरे दिन की गोलाबारी जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर शाहपुर, केरनी, पुखारनी, इंवस बंडर, सार्या, झंगेर और नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की। पुंछ और राजौरी जिले में मंगलवार सुबह से ही गोलाबारी शाम तक जारी है। सूत्रों की माने तो भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आठ जवान मारे गए हैं। साथ ही पाक की सात चौकियां भी नष्ट हो गई है। आपको बता दें कि सोमवार को भी पाक ने पुंछ के शाहपुर, कीरनी, कस्बा, मंधार, माल्टी, दिगवार और मनकोट सेक्टर में भारतीय सैन्य चोकियों व रिहायशी इलाकों पर भारी गोलाबारी की थी। इसमें एक बीएसएफ का इंस्पेक्टर शहीद हो गया था, एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई थी।

इसके अलावा पांच सुरक्षाबलों और 14 ग्रामीणों सहित 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। गोलाबारी के चलते नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तीन चौकियां तबाह हो गई हैं। साथ ही आठ पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह सात बजे से ही पुंछ के शाहपुर, कीरनी, मंधार, इस्लामाबाद व गूंतरियां आदि क्षेत्रों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी। यह फायरिंग मंगलवार को भी सीमा पर कई सेक्टरों में जारी रही।