एसटी एफ को मिली बड़ी सफलता : घुमन्तु अपराधी गैंग के रूपये 50,000/- इनामी गिरफ्तार
 


बरेली। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली से वांछित चल रहे रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी पठान छैमार उर्फ खान को जनपद बरेली से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को संगठित अपराध एवं अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जघन्य

अपराधों में वांछित एवं पुरस्कार घाेि षत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुपालन में अमित कुमार नागर, पुलिस उपाधीक्षक

एसटीएफ, उत्तर प्रदेष के निर्देषन में टीम को मुखबिर द्वारा ज्ञात हुआ कि थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी पठान छैमार उर्फ खान जनपद बरेली में थाना क्षेत्र भोजीपुरा, रेलवे स्टेषन पर

आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ उ0प्र0, लखनऊ की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंच कर अपने कार्य कुषलता का परिचय देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

उपरोक्त अपराधी विगत 10 वर्षों से अधिक समय से लगातार जघन्य अपराध कारित करता रहा है। पठान उर्फ खान ने पूछताछ पर बताया कि मेरे परिवार व रिष्तेदार सभी घरों में डकैती डालने का कार्य को पेषे के तौर पर करते है। वर्तमान समय में मेरे 02 मामा जैन हसन हल्द्वानी जेल में तथा जैनु मुजफ्फरनगर जेल में बन्द हैं, तीसरे मामा तावर अली फरार है जिस पर रू0 25 हजार का इनाम घोषित है। मेरे बहनोई दुग्धा व शाका मुजफ्फरनगर जेल में बन्द हैं। मेरे परिवार के अन्य कई लोग जैसे मेरे चचेरे, ममेरे, मैसेरे भाई आदि अलग अलग जेलों में बन्द है।ं हम लोग दिखाने के लिए भीख मांगते है ं

तथा उसी दौरान घरों की रेकी कर लेते है। डकैती डालने के दौरान हत्या व लड़कियों/बच्चियों से बलात्कार आदि घटना को अंजाम देने की प्लानिंग का हिस्सा होता है। ज्ञात रहे कि वर्ष 2014 मे ं थाना क्षेत्र गदरपुर, जनपद उधमसिहं नगर, उ0खण्ड में पठान ने अपने अन्य साथियों के साथ डकैती डाली थी, जिसकी सूचना एसटीएफ लखनऊ को मिलने पर एसटीएफ द्वारा तत्काल जिला पुलिस के सहयोग से इन अपराधियों को घटना कर लौटते समय थाना क्षेत्र सदरबाजार, शाहजहांपुर में इसको व इसके अन्य साथियों को मय असलहा व लूटे हुए जेवरात सहित गिरफ्तार कराया गया था। इसके

उसने यह भी बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2015 में पुलिस कस्टडी से भागने के बाद बहसूमा थाना क्षेत्र मेरठ में दबिष के लिए आयी पुलिस टीम पर हमला किया था, इसी प्रकार जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में जनपद एटा एवं

बरेली पुलिस की सयं ुक्त टीम के साथ मुजहमत कर पुलिस बल को गम्भीर चोंटें पहुचायी थी, फरारी के दौरान अभियुक्त कई प्रदेषों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेष, उत्तराखण्ड, कर्नाटक आदि प्रदेषांे में नाम पता बदलकर अस्थाई डेरे बनाकर अपराध करता रहा है जिसके विषय में गहराई से पूछताछ कर जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली में दाखिल किया गया है।