एस0टी0एफ0 को मिली बड़ी कामयाबी, सोहराब गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार
 

लखनऊ। एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि सलीम, रूस्तम, सोहराब जेल में निरूद्ध रहकर अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से धमकी दिलवाकर वसूली करते हैं और उनसे वसूल की गयी रकम को जेल में निरूद्ध सलीम रूस्तम, सोहराब को पहुंचाते है तथा जमीन की खरीद में इनवेस्ट करते है। इस सूचना पर अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ ने अधीनस्थ को अभिसूचना संकलन कर आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02-03-2019 को रात्रि करीब 11.00 बजे हारून खान नि0 हातानूरबेग, बीबीगंज, लखनऊ तथा अली नि0 एमडी लान, कैम्पवेल रोड, लखनऊ को धोखे से सलीम रूस्तम, सोहराब गैंग के मीसम खान, फरहान, आलमीन, बहाउद्दीन आदि 06-07 लोगों ने होटल क्लार्क अवध के पीछे बुलाया और जब यह दोनों लोग पहुंचे तो इनकी कनपटी पर पिस्टल लगा कर हारून से 38 हजार रू0 तथा अली से 30 हजार रू0 छीन लिए और उसके बावजूद भी इन्हें पकड़ कर मीसम अपने घर ले गया और वहां पर दोनों के कपड़े उतारकर काफी मारा पीटा और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिससे की अन्य लोगों पर इसका प्रभाव पड़े और आसानी से वसूली की जा सके। इस घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हजरतगंज, लखनऊ पर मु0अ0सं0 157/2019 धारा 147, 342, 394, 386, 506 भादवि पंजीकृत किया गया। निरीक्षक अरूण कुमार सिंह की टीम द्वारा दिनांक 03/04-04-2019 को इन सभी वांछित अपराधियों की तलाष की जा रही थी कि जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि हजरतगंज में लूट व बंधक बनाकर रंगदारी वसूल करने वाले 02 अभियुक्त कुछ ही देर में हरदोई लखनऊ सड़क मार्ग से चन्दौरा मोड़ होकर लखनऊ जाने वाले है। उनके पास अवैध हथियार भी हो सकते है। इस सूचना पर दो पहिया वाहन से आते हुए व्यक्तियों को मुखबिर के इषारे पर रोका गया तो उनमें से पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से निरीक्षक अरूण कुमार सिंह को लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया जो बाल-बाल बच गये तथा वह दोनों व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये, कि हमराहीगणों द्वारा दोनों अभियुक्तो ं को आवष्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त बहाउद्दीन उर्फ मिजबहाउद्दीन ने पूछताछ पर बताया कि वह सलीम, रूस्तम सोहराब गंैग के लिए काफी दिनों से काम करते हैं। इससे पूर्व दि0 06-06-2016 को सलीम, रूस्तम सोहराब द्वारा कराई गयी मो0 जैद की थाना बाजारखाला क्षेत्र में हुई हत्या के षड़यन्त्र में जेल जा चुका है, जिसके सम्बन्ध थाना बाजारखाला लखनऊ में मु0अ0सं0 159/2016 धारा 302/394/34/216ए/120बी भादवि पंजीकृत है। अभी पिछले महीने की 02 तारीख को मैं भी मीसम के साथ होटल क्लार्क अवध के पीछे अपने साथी आलमीन के साथ गया था जहां मीसम ने हारून व अली को धोखे से बुलाकर उनके रूपये छीन लिए और कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमका कर अपने घर में बन्द करके उनके कपड़े उतरवाकर उनके साथ गम्भीर रूप से मारपीट किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस घटना में फरहान हाजिर अदालत होकर जेल चला गया है तथा मीसम, उमैर, और सुफियान फरार हैं। लगभग 01 माह पूर्व बहाउद्दीन ने सलीम को जेल के अन्दर यूनुस नि0 बिल्लौचपुरा का मोबाईल नम्बर देकर उसको धमकी दिलवाया था और उससे 2.25 लाख की वसूली की थी। रंगदारी से की गयी वसूली से प्राप्त धन से अभी 03 महीना पूर्व उसके गैंग के नीलमथा निवासी कय्यूम काना के माध्यम से 7.50 लाख रू0 मंे 2400 स्क्वायर फीट जमीन बहाउददीन ने अपने मौसेरे भाई अदनान के नाम से रजिस्ट्री करायी। लगभग 04 महीना पूर्व प्रापर्टी डीलर मुख्तार से भी 02 लाख रूपये वसूलकर सलीम को जेल में दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्तो को थाना सण्डिला, जनपद हरादोई में मु0अ0सं0 230/2019 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 231/2019 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।