एनसीआर में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 10 लाख के जेवर बरामद 
 

गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम  पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गौर ग्रीन चैराहा अभयखंड के पास से घेराबंदी कर शातिर चोर राजेश उर्फ सुमित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 10 लाख रू0 के सोने व चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार आदि बरामद हुए। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका चोरी /नकबजन करने का एक संगठित गिरोह है, जो ग्रुप बनाकर एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूमकर बाहर से ताला लगे मकानों/फ्लैटों की रैकी कर उनको अपना निशाना बनाते है तथा उक्त सोसाइटियों/कालोनियों मे प्लम्बर/बिजली मिस्त्री/कोरियर/हाउस किपिंग/गेस्ट आदि बनकर आसानी से बन्द पडे मकानों/फ्लैटों में ताला तोडकर व कटर का प्रयोग कर तथा सेंध लगाकर नकबजनी करके घरों मे घूसकर  कैश/सोने चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान के साथ फरार हो जाते हैं। अभियुक्त द्वारा चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। 

    उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त राजेश उर्फ सुमित के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद एवं दिल्ली में चोरी आदि के 22 अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना इंदिरापुरम पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।