दुकानों व होटल के आस-पास गन्दी होने पर उनके विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही: डीएम
 

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सभी क्षेत्रों ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्रों में संचालित विभिन्न प्रकार के उद्योग, चाय की दुकानों, मिष्ठान की दुकानों, होटलों तथा भण्डार स्थलों के आस-पास दुकानदारोें द्वारा साफ-सफाई नहीं रखी जाती है तथा उद्योगों का गन्दा पानी सड़कों पर तथा बस्तियों में बहता रहता है और कतिपय उद्योगों के मालिकों द्वारा खराब सामग्री को खुले में फंेक दिया जाता है जिससे उस क्षेत्र में दुर्गन्ध के साथ-साथ कतिपय बीमारियों के फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में वन विभाग आर मशीनों के सम्बन्ध में, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों के सम्बन्ध में, अभिहित अधिकारी जनपद के समस्त क्षेत्रों में संचालित चाय, होटल, मिष्ठान भण्डार आदि के सम्बन्ध में, अभिहित अधिकारी जनपद के समस्त क्षेत्रों में संचालित चाय, होलट, मिष्ठान भण्डार आदि के सम्बन्ध में, अबिलम्ब जांच कराने के निर्देश दिये है यदि किसी के भी द्वारा दुकानों उद्योगों के आस-पास गंदगी फैलायी पायी जाती है तो उनसे अर्थ दण्ड के साथ-साथ उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।