दिल्ली दुनिया का छठा सबसे प्रदूषित शहर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की वायु गुणवत्ता सौंदर्यीकरण और आधारभूत संरचना निर्माण के चलते बिगड़ती जा रही है। यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 15 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में इसे तीसरे स्थान पर रखा गया है। यह दावा पर्यावरण के लिए काम करने वाली दिल्ली स्थित संस्था ने किया है। डब्ल्यूएचओ की इस सूची में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली छठे स्थान पर है। इसके लिए वायु प्रदूषण से निपटने में नाकामी के लिए यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के आलस्य को जिम्मेदार बताया गया है। पॉलिटिकल लीडर्स पोजिशन एंड एक्शन एंड एयर क्वालिटी इन इंडिया 2014-19 में यह जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट को ‘क्लाइमेट ट्रेंड्स’ ने जारी किया है। इसमें कहा गया है, विश्व स्वास्थ्य संगठन की 15 शहरों की सूची में 14 शहर भारत के हैं। इनमें से चार उत्तर प्रदेश में है। सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में कानपुर जहां पहले स्थान पर है वहीं हरियाणा का फरीदाबाद शहर दूसरे, बिहार का गया और पटना क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सातवें स्थान पर है। सूची में आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुरुग्राम, जयपुर, पटियाला और जोधपुर भी हैं।