देश को मजबूर नहीं मजबूत सरकार की जरूरत - केशव प्रसाद मौर्य




बदायूं । लखनऊ 02 अप्रैल 2019, उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक केशव प्रसाद मौर्य ने आज रामवती इंटर कालेज, दातागंज, बदायूं में आंवला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और जनता से उन्हें वोट देने की अपील की। केशव प्रसाद ने अपने भाषण के दौरान उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की उपलब्धियां आम जनता के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए है। केशव प्रसाद ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सहित महागठबंधन के सारे दलों का लक्ष्य है कि मोदी हटाओ जबकि सारे देश की जनता का लक्ष्य है मोदी जिताओ। 

केशव प्रसाद ने कहा कि 5 साल में भाजपा सरकार ने इतना कार्य किया है जितना किसी और ने 60 वर्षो में भी नहीं किया। केशव प्रसाद ने किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल में 6000 रुपए किसानों को दिए जा रहे हैं ये राशि किसानों को हमेशा उनके अकाऊंट में मिलती रहेगी। केशव प्रसाद ने कहा कि पूर्व की सपा और बसपा सरकारों ने प्रदेश को गर्त में डाल दिया था, जनता के पैसों को मूर्तियों में लगाया जा रहा था और उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार एवं घोटालों का प्रदेश बन कर रह गया था। भाजपा शासन के दौरान आवास, बिजली, संपर्क मार्ग सभी क्षेत्रों में बेहतरी आई है, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भाजपा सरकार द्वारा 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। केशव प्रसाद ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन और शौच मुक्ति में नंबर वन बन गया है, और गन्ना किसानों के भुगतान के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं, अब गन्ना किसानों को चीनी मिलों के चक्कर नही लगाने पड़ते है, किसान के अकाउंट में डायरेक्ट 10 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान चीनी मीले कर रही है। 

केशव प्रसाद ने गरीब महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब गांव की माताओं बहनों को चूल्हे के धुएँ में खाना नही बनाना पड़ रहा है, अब तक पूरे देश  में 13 करोण परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्श बीजेपी सरकार द्वारा दिया जा चुका है। सुलभ आवास योजना के अंतर्गत अब तक ड़ेढ़ करोण गरीब परिवारों को मुफ्त में आवास दिया जा चुका है, मोदी जी का लक्ष्य है हर परिवार को छत मिले इसी दिशा में मोदी जी काम कर रहे है। केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना का जिक्र करते हुए श्री केशव प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश मे 9.5 करोड़ परिवारों के लिए मुफ्त बिना किसी बिचैलिए के शौचालय दिए जा चुके है।