चोरी के 14 ई-रिक्शा सहित 05 शातिर चोर गिरफ्तार
बरेली। दिनांक 10/11.04.2019 की रात्रि थाना किला व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर साबिर पम्पिंग बिल्डिग के पीछे घेराबंदी कर पुलिस कार्यवाही के दौरान 05 शातिर चोर तनवीर, साजिद, गुलजार, आसिफ उर्फ बण्टी, तालिब को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 14 ई-रिक्शा वाहन कीमत लगभग 20 लाख रू0, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 02 तमंचा 12 बोर, 03 जीतिव कारतूस, 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका वाहन चोरी करने का एक संगठित गिरोह है, गिरोह के सदस्य मोटर साइकिलो से घूमकर ऐसे स्थानों पर खड़े ई-रिक्शाओं को चिन्हित कर लेते थे, जिनको रात्रि में आसानी से चोरी किया जा सके। इसके उपरान्त रात्रि में मौका देखकर ई-रिक्शा का लाॅक तोड़कर उसे स्टार्ट कर लेता था, जिनको कासगंज निवासी तालिब व शानू, जो दोनो सगे भाई है, को बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूर्व में चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। 

    उल्लेखनीय है गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं अभियुक्त आसिफ उर्फ बंटी हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काटकर कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया है। अभियुक्त साजिद वाहन चोरी एवं छेड़खानी के अभियोग में जेल जा चुका है। इस सम्बन्ध में  थाना किला पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।